आमिर खान, सीहोर।
नगर के गंज क्षेत्र स्थित बजरिया चौराहे पर एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रमाकांत समाधिया को तलवार मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जहां पथराव कर दिया, वहीं घायल जिला महामंत्री को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल और घटना स्थल पर अफवाहों का दौर भी गर्म हो गया।
जानकारी के अनुसार बजरिया चौराहे पर शाम छह बजे के आसपास दो युवक खड़े थे, इसी दौरान चौराहे से निकल रही दो युवतियों से इन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। मौके पर मौजूद जिला महामंत्री समाधिया ने इन्हें रोका। इस घटना के कुछ देर बाद अचानक एक गली से निकलकर इन्ही में से एक युवक ने तलवार से समाधिया पर हमला कर दिया। इस हमले में समाधिया के हाथ में चोट आई। घटना के बाद पथराव किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। घटना के बाद जहां भाजपा नेता को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, वहीं मौके पर कोतवाली व मंडी का पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिला अस्पताल में महामंत्री समर्थकों का जमावड़ा लगा था।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा
जिला महामंत्री पर हमले के बाद उपजे हालातों का जायजा लेने व हालात पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल जायजा लिया। मौके पर व्याप्त तनाव की स्थिति को देखते हुए एसपी केबी शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर एसएस बघेल, एसडीएम ±देश श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रियंका चौरसिया, एसडीओपी अवनीश बंसल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
----------------
घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो युवकों को पकड़ा भी गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
-अवनीश बंसल
एसडीओपी, सीहोर