Type Here to Get Search Results !

क्रिकेट नहीं, पैसे के लिए पाक से समझौता

बीसीसीआई ने 120 करोड़ के लिए पाक से हाथ मिलाया
26/11 के बाद पाकिस्तान से टूट गए थे क्रिकेट के संबंध

हरिनाथ यादव, मुंबई/ मनीष शुक्ला, दिल्ली.


पैसे के लिए पाक से समझौता
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज के पीछे खेल भावना नहीं, बल्कि सिक्कों की खनखनाहट है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को मंजूरी देने के पीछे सवा सौ करोड़ का शुद्ध मुनाफा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।  
अब यह साफ हो गया है कि, बीसीसीआई ने पैसों के लिए ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था। कश्मीर सहित देशभर में खून खराबा और 26/11 मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर रोक लगी थी। भारत सरकार ने बार-बार कहा है कि, जब तक मुंबई हमले के मास्टर मांइड सईद लखवी को पाकिस्तान सौंप नहीं देता और हमले के असली अपराधियों को सजा नहीं देता, तब तक क्रिकेट के साथ ही अन्य संबंध बहाल नहीं हो सकते। सूत्रों का कहना है कि, भारत-पाक क्रिकेट सीरीज से बीसीसीआई को करोड़ों की कमाई होगी। मीडिया बॉयर्स के अनुसार, भारत और पाक क्रिकेट सीरीज से 110 से 120 करोड़ की कमाई होना तय है। इतनी कमाई किसी भी अन्य देश के साथ क्रिकेट सीरीज से मिलने वाली कमाई से दोगुना से भी ज्यादा है।

कमाई के चक्कर में देश भूले

मुंबई हमले की बरसी के दौरान देशप्रेम की बड़ी बड़ी बातें करने वाले चैनल भी कमाई के फेर में चुप्पी साधे हैं। बाजार से जुडेÞ सूत्रों का कहना है कि, बीसीसीआई के साथ साथ क्रिकेट सीरीज का प्रसारण करने वाले चैनल भी दोनों हाथों माल कमाने की तैयारी में हैं। एलाइड मीडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर श्रीपद कुलकर्णी के अनुसार, भारत-पाक मैच सबसे बड़ा बाजार अवसर उपलब्ध करवाते हैं। इससे ब्रॉडकास्टर को अच्छी खासी कमाई होती है। गौरतलब होगा कि, स्टार इंडिया ने भारत में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार 3 हजार 851 करोड़ रूपए में खरीदे हैं। अब भारत-पाक सीरीज के प्रसारण से स्टार इंडिया खूब कमाई करेगा। वह वनडे मैच के बीच 10 सैकेण्ड के एड के लिए पांच से साढ़े पांच लाख वसूलेगा। जबकि, टी-20 मैच के दौरान 10 सेकेण्ड के एड के लिए सात से साढ़े सात लाख रूपए की फीस लेगा। पिछली बार क्रिकेट विश्वकप के दौरान मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान ईएसपीएन और एसएस ने 10 सेकण्ड के एड स्लाट के लिए 15 से 18 लाख रूपए वसूले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.