प्र0 जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 76 शिकायतें आयी और 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अब तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा जिला ही नहीं बल्कि शासन स्तर पर भी हो रही है। जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा समयान्तर्गत शिकायतों की निस्तारण नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध शासन स्तर पर कार्यवाही हो जायेगी। उन्होने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवसों में आने के दो दिन पूर्व बेबसाइड पर अपने विभाग की पेन्डिंग शिकायतों को देख लें और यदि संबंधित शिकायत कर निस्तारण कर दिया गया है तथा कम्प्यूटर में पेन्डिग दिखाया जा रहा है तो सबंधित तहसील में निस्तारित मामले को भेजकर कटवा लें। यदि कोई शिकायत दूसरे विभाग से संबंधित हो तो उसे तहसील के माध्यम से संबंधित विभाग को दो दिन के अन्दर भिजवायें।
उक्त तहसील दिवस में मा0 कांशीराम आवासीय कालोनी के आवंटियों ने शिकायत की कि विद्युत विभाग के लोग रू0 2300 वि़द्युत कनेक्शन देने के लिए मांग रहे है। जबकि रू0 250 ही कनेक्शन देने के लगते है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वह स्वयं जाकर देखे और शिविर लगाकर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन दिलवाये। तिलहर कस्बा के मोहल्ला मुस्तफाबाद की महिलाओं ने आकर शिकायत की कि उनके मोहल्ले में शराब की दुकान पर अक्सर शरीबी बैठे कर गाली गलौज करते रहते है जिसके कारण महिलाओं व बच्चों को परेशानी हो रही है। इस पर थानाध्यक्ष, जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वह स्वयं मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें यदि किसी शिकायत पर मुकदमा चह रहा हो तो स्पष्ट रूप से चल रहे न्यायालय के वाद सहित भिजवाये जिसमें वह शिकायत पेंन्डिंग न रहे। तहसील दिवस पर अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम तथा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम में अन्तर्गत 8 बच्चों को प्रमाण पत्र आदि लेकर पुरस्कृत किया।