Type Here to Get Search Results !

मोतिया तालाब में होगा लाइट एंड साउंड शो

कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ बेनजीर और मोतिया तालाब का लिया जायजा 

 भोपाल.


मोतिया तालाब में होगा लाइट एंड साउंड शो
मोतिया तालाब बेनजीर कॉलेज और ताज महल का सौंदर्यीकरण भी होगा। इससे जहां, विरासत को संवारने और सजाने के साथ ही पर्यटन विकसित होगा, वहीं दुनियाभर के पर्यटकों को ताजुल मसाजिद देखने का अविस्मरणीय अनुभव भी होगा।
भोपाल की ऐतिहासिक विरासतों को सजाने और संवारने के तहत मोतिया तालाब और बेनजीर कॉलेज का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना बनाने पर तेजी से काम शुरु हो गया है। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव और नगर निगम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने गुरुवार को इस इलाके का दौरा किया और सौंदर्यीकरण के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की संभावनाओं को टटोला।
गौरतलब होगा कि, मुख्य सचिव आर परशुराम ने बीते दिनों भोपाल का तूफानी दौरा करके कुछ स्थानों और इमारतों के जीर्णोद्धार के साथ ही सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने पुरानी इमारतों से अतिक्रमण हटाने और मरम्मत करवाने का कहा था, ताकि भोपाल की विरासत को बचाया जा सके।


फिर से जीवित हो उठेगा इतिहास
बेनजीर कॉलेज को हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित करने के लिए नवाबी काल के हिसाब से ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। गौरतलब होगा कि, नवाबी शासन काल में यह स्थान शाही खजाना रखने के लिए बनाया गया था। ईदगाह हिल्स से आने वाले सुरंगे इसी बिल्डिंग के मैदान में या मोतिया तालाब में खुलती थी। इन सुरंगों का जाल ताजमहल तक जाता है। इसी तरह मोतिया तालाब में सीढियों की डिजाइन पर 1965 तक वॉटर शो होता था। तालाब में विदेशों से मंगाकर रंगीन मछलियां पाली गर्इं थी, जिनको देखने के लिए हर शाम भीड़ उमडती थी। मोतिया तालाब को पानी तीन मुहानों (टनल) के जरिए नवाब सिद्दीक हसन खां तालाब में जाता था और वहां से मुंशी हुसैन खां तालाब को भरता था।


ऐसी है विकास योजना
बेनजीर कॉलेज को नए सिरे से सजाया संवारा जाएगा। इसके लिए इसकी पुरानी तस्वीर का सहारा लिया जाएगा। मैदान के चारों ओर की टूट चुकी बाउंड्रीवॉल को पत्थरों से ही बनाया जाएगा और मुगलकालीन शैली की जालियां लगाई जाएंगी। चारों ओर पुरानी शैली के ही दरवाजे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही तालाब की बाउंड्रीवॉल और घाटो का जीर्णोद्धार करवाने के साथ ही वृहद स्तर पर सफाई होगी। तालाब में मछलियों के साथ ही रंगीन जलीय जंतु और मछलियां डाली जाएंगी।
---------------
कथन
बेनजीर कॉलेज और मोतिया तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना फाइनल करने से पहले स्थल निरीक्षण किया गया है। बेनजीर कॉलेज बिल्डिंग को हेरिटेज के तौर पर डेवलप करने के साथ ही तालाब की सफाई, घाटों की मरम्मत और लाइट एंड साउंड शो शुरु किया जाएगा।
-रजनीश श्रीवास्तव, कमिश्नर, नगर निगम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.