कोर बैंकिंग से जुड़ने वाला देश का पहला जिला सहकारी बैंक
22 हजार किसानों को डेबिट कॉर्ड और खुलेंगे दर्जनभर एटीएम
ब्यूरो, भोपाल
भोपाल जिला सहकारी बैंक देश का पहला ऐसा सहकारी बैंक बन गया है, जो सबसे पहले कोर बैंकिंग से जुड़ा है। बैंक अब ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों में दर्जनभर स्थानों पर एटीएम बूथ भी लगाएगा। इसका सीधा लाभ जिले
के 22 हजार किसानों को मिलेगा, जोकि अब किसी भी बैंक से लेन देन कर सकेंगे।
भोपाल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अक्टूबर,2012 से कोर बैंकिंग से जुड़ गया है। इसके तहत बैंक की 22 शाखाओं में से अभी तक टीटी नगर, भेल और ग्यारह सौ र्क्वाटर स्थित बैंक शाखाएं कोर बैंकिंग से जुड़ भी चुकी हैं। बैंक
प्रबंधन इसके बाद एटीएम बूथ लगाने की तैयारी में जुट गया है। भोपाल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दर्जनभर स्थानों पर एटीएम बूथ लगाने का काम जनवरी,2013 से शुरु हो जाएगा और छमाही में पूरा कर लिया जाएगा।
पहला एटीएम बैंक के न्यू मार्केट स्थित मुख्यालय भवन में ही लगाया जाएगा।
इसके साथ ही किसान के्र डिट कॉर्ड धारक 22 हजार किसानों को एटीएम कॉर्ड भी जारी किए जाएंगे। बैंक प्रबंधन का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेन देन को त्वरित और पारदर्शी बनाने में इससे मदद मिलेगी। दरअसल, किसान के्रडिट कॉर्ड से सिर्फ एक निश्चित सीमा में ही भुगतान किया जा सकता है, लेकिन बैंक से एटीएम कॉर्ड (डेबिट कॉर्ड) जारी करने के बाद जमा राशि की सीमा तक लेन देन किया जा सकेगा।
किसानों को फायदा
कोर बैंकिंग से जुड़ने के नतीजे में किसानों को फसल बिक्री का भुगतान तत्काल मिलेगा। अभी तक बैंक के अंतर्गत कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से गेहूं और धान की फसल खरीदी जाकर भंडार गृह निगम को सौंप दी जाती है। इसका भुगतान किसान के खाते में 24 घंटे में जमा होना चाहिए, लेकिन अधिकांशत: तकनीकी खामी के चलते इसमें दो से तीन दिन की देरी भी होती रही है। कोर बैंकिंग से जुड़ने के बाद किसान के खाते में तत्काल राशि जमा होने के साथ ही एसएमएस अलर्ट के जरिए सूचना भी मिल जाएगी।
-------------------------
यहां लगेंगे एटीएम
-न्यू मार्केट क्षेत्र
-भेल क्षेत्र
-करोद चौराहे के पास
-1100 र्क्वाटर क्षेत्र
-मोती मस्जिद के पास
-बैरसिया मुख्य बाजार
-नजीराबाद
-मिसरोद क्षेत्र
-खजूरी क्षेत्र
------------------
फैक्ट फाइल
-24 बैंक शाखाएं (शहरी एवं ग्रामीण)
-35 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति
-22 हजार किसान खाताधारक
-25 हजार करोड़ डिपॉजिट
--------------------
देश का पहला जिला सहकारी बैंक है जो कोर बैंकिंग से जुड़ा है, इससे जिले
के 22 हजार किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और किसी भी बैंक से लेन देन कर
सकेंगे। इससे लेन देन पारदर्शी होने के साथ ही बिचौलियों से भी बचेंगे।
एटीएम कॉर्ड जारी करने के साथ ही एटीएम बूथ लगाने की शुरुआत भी
जनवरी,2013 से हो जाएगी।
-विजय कुमार तिवारी, अध्यक्ष
कोर बैंकिंग से जुड़ा भोपाल सहकारी बैंक
अक्टूबर 18, 2012
0
Tags