Type Here to Get Search Results !

सलकनपुर देवीधाम पहुंचे मुख्यमंत्री

आमिर खान, सीहोर

सलकनपुर देवीधाम पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्र की अष्टमी पर सोमवार को सलकनपुर स्थित माँ विजयासन देवी धाम पहुंचकर सपत्नीक पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की। इस मौके पर कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक के.बी. शर्मा द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही व्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सलकनपुर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए नई कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा। 
इस मौके पर सीहोर जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करणसिंह वर्मा, वेयर हाउसिंग कारर्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष वन विकास निगम गुरुप्रसाद शर्मा, विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष पंजाबी, मण्डल अध्यक्ष राम सजीवन यादव, रवि मालवीय, अनारसिंह चौहान, बलराम सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालुओं के आने जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रोपवे से मंदिर पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.