मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही से बिफरे कमिश्नर ने दिया अल्टीमेटम
मतदान केंद्रों की हालत सुधारने व बीएलओ को जानकारी अपडेट रखने के निर्देश
भोपाल.
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेबल पर बरती जा रही लापरवाही से बिफरे कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने तीन दिन में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने का अल्टीमेटम दिया है।
दरअसल, कमिश्नर गर्ग ने सोमवार को भोपाल जिले के अलग- अलग मतदाता केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें आधी अधूरी जानकारियों के साथ ही कर्मचारियों की लापरवाही का खुलासा हुआ। कमिश्नर ने कहा है कि 18 वर्ष से ऊपर के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए तत्परता बरती जाए और कर्मचारी टालमटोल न करें। पुनरीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा और इससे पइससे पहले गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 153 भोपाल मध्य का निरीक्षण किया, जहां पर केंद्र 44,70, और 71 पर मतदान केंद्र का बोर्ड तक नहीं था। बीएलओ के पास मतदान सूची से संबंधित जानकारी भी पूर्ण नहीं थी।इसके बाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 152 के एमएलबी कालेज प्रांगण स्थित मतदान केंद्र 104 ओर जनसंपर्क भवन स्थित केंद्र 111 का निरीक्षण किया। यहां भी बोर्ड नहीं था और कर्मचारी मतदान सूची के संबंध में जानकारी ठीक से उपलब्ध नहीं करा सके। कमिश्नर ने इसके बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 150 के मतदान केंद्र 22, 23, 25 और 26 का हाल देखा। इस दौरान उपायुक्त राजस्व उर्मिला शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एआर पवार, एसडीएम सीएम मिश्रा थे।
और शाम को प्रशिक्षण बैठक
कमिश्नर गर्ग ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए कि कर्मचारियों को दोबारा से मुकम्मल प्रशिक्षण दिया जाए। इसके नतीजे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एआर पवार ने शाम को ही जिले के समस्त बीएलओ की मीटिंग बुला ली। इस में सभी को नए सिरे से मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से समझाया गया।
तीन दिन में सुधर जाओ नहीं तो ....
अक्टूबर 22, 2012
0
Tags