Type Here to Get Search Results !

6 नवंबर को उद्यानिकी संचालक का घेराव

30 सालों से प्रमोशन नहीं होने से बिफरे कर्मचारी अधिकारी
10 दिसबंर से प्रदेशव्यापी बेमुद्दत हड़ताल का अल्टीमेटम

ब्यूरो, भोपाल


6 नवंबर को उद्यानिकी संचालक का घेराव बीते 30 साल से पदोन्नति नहीं होने और विभागीय सेटअप नहीं बनाए जाने से भड़के उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 10 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर 10 दिसबंर से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है।

उद्यानिकी अधिकारी कर्मचारी संघ के आव्हान पर रविवार को विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने टीटी नगर दशहरा मैदान पर धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह, सचिव राजेंद्र शर्मा, आरएस यादव, अनिल कुमार खरहे, मुके श मिश्रा, किशन सिंह यादव, शैलकुमार सेंगर, एसके शर्मा, पीआर गावडे एवं आरपी मालवीय आदि ने संबोधित करते हुए संचालक उद्यानिकी अनुराग श्रीवास्तव पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कमलेंद्र सिंह और अनिल खरहे ने बताया कि संघ के पत्राचार के बाद भी नवीन विभागीय सेटअप तैयार करने और पदोन्नति प्रक्रिया शुरु तक नहीं हो सकी है। इसके विरोध में 6 नवबंर को काम बंद करके संचालक उद्यानिकी का घेराव किया जाएगा। इसके बाद 20 नवबंर को सारे उद्यानिकी कार्यालय और रोपणी बंद करके जिला स्तर पर आंदोलन होगा। इसके बाद भी मांगे नहीं मानने पर 10 दिसबंर से प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरु हो जाएगी।


यह हैं मांगे

-भर्ती नियमों में प्रमुख सचिव की समिति द्वारा पेश अनुशंसाओं को लागू
करके तैयार किया जाए।
-20 साल पुराने दैवेभो को माली और भृत्य के पदों पर नियमित किया जाए।
-कृषि नियोजित श्रमिको को एक समान वेतन और नियमितीकरण
-खाली पडेÞ 1100 पदों को दिसबंर,12 तक भरा जाए।
-प्रमोशन वाले पदों की कटौती नहीं की जाए।
-पदोन्नति के लिए अनुभव सीमा में छूट दी जाए।
-प्रतिनियुक्ति पर कड़ाई से रोक लगे और माली भर्ती का प्रावधान हो।
-संचालक उद्यानिकी अनुराग श्रीवास्तव को तत्काल हटाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.